जयपुर नगर निगम में राष्ट्रगान गाने के निर्देश, मेयर बोले- जिसे दिक्कत वह जाए पाकिस्तान
जयपुर नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को हर रोज सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत गाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम का कहना है कि इससे निगम के कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और देशभक्ति की भावना जगेगी। नगर निगम के इस फैसले के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने कहा कि जिन्हें राष्ट्रगान से दिक्कत है, वह पाकिस्तान जाएं। मेयर लाहोटी ने कहा, ‘जिस देश में रहते हो, उस देश के राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का भी विरोध करना है, बिल्कुल करें, इसके लिए कोई मना नहीं है। फिर पाकिस्तान में जाएं। मैं अगर नगर निगम का काम कर रहा हूं और नगर निगम का विरोध करूं तो इसका कोई औचित्य नहीं है।’
यह निर्देश सोमवार को जारी किया गया था, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मंगलवार सुबह से 9.50 बजे राष्ट्रगान और शाम 5.55 बजे राष्ट्रगीत गाना अनिवार्य कर दिया गया। सुबह राष्ट्रगान गाए जाने के बाद उपस्थिति के लिए बॉयो मैट्रिक मशीन काम करना बंद कर देगी।
जयपुर नगर निगम ने ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस कदम से अधिकारियों में ‘देशभक्ति’ पैदा होगी और ‘काम करने के लिए बेहतर माहौल’ बनेगा। निर्देश के बाद मंगलवार को जयपुर नगर निगम के मुख्यालय में कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया, इस दौरान नगर निगम के मेयर अशोक लाहोटी भी साथ में थे। लाहोटी ने कहा, ‘दिन की शुरुआत और अंत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से हो, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।’