एक करोड़ से अधिक लोगों को सीरिया में है सहायता की जरूरत: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख ने कहा है कि सीरिया में एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों को अभी भी मानवीय सहायता की आवश्यकता है और इनमें से लगभग आधे लोग, जो घर बार छोड़ कर भाग चुके हैं और भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं, उन्हें इन सहायताओं की बेहद आवश्यकता है। मार्क लोकोक ने सुरक्षा परिषद को बताया कि देश के भीतर ही लंबे समय से विस्थापित चल रहे सीरियाई लोग की संख्या 63 लाख से घटकर 61 लााख रह गई है। उन्होंने कहा कि नए विस्थापितों का स्तर अब भी अधिक बना हुआ है।
जनवरी से सितंबर के बीच 18 लाख लोगों को कथित रूप से अपने स्थानों को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। जॉर्डन के अम्मान से वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए उन्होंने कहा कि नवंबर 2016 में वह अभियान शुरू हुआ था, जिसमें रक्का शहर से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ दिया गया था, तब से हवाई हमलों और संघर्षों के चलते 4,36,000 लोग अन्य स्थानों पर चले गए। उन्होंने कहा कि कम से कम 30 लाख लोग ऐसे दुरूह स्थानों पर हैं, जहां मानवीय जरूरतों को पहुंचने में संरा को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।