रिक्‍शा चलाने वाले के बेटे को टीम इंडिया तक पहुंचाने में आशीष नेहरा ने की मदद, मोहम्मद सिराज ने खोला राज

सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन सपने पूरे सिर्फ उन्हीं के होते हैं जो उन सपनों के पीछे दौड़ता है। हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का सपना भी उस वक्त पूरा हो गया जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया गया। रिक्शा चालक के बेटे सिराज अब कप्तान विराट कोहली की टीम का हिस्सा हैं और वे बुधवार के मैच के लिए काफी उत्साहित भी हैं। सिराज का नाम तो अब लगभग हर क्रिकेट प्रेमी जान चुका है, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि उनको टीम इंडिया तक लाने में दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बहुत ही अहम रोल निभाया है। ये बात खुद सिराज कहते हैं।

सिराज ने खुद अपनी सफलता का श्रेय आशीष नेहरा को दिया है। एनडीटीवी के मुताबिक सिराज ने बताया है कि उनकी सफलता के पीछे नेहरा का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल-2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम में आशीष नेहरा के साथ खेला था। उन्होंने मुझे नेट सेशन के दौरान बहुत ही खास टिप्स दिए। उन टिप्स की बदौलत मैंने अपने खेल को काफी बेहतर किया।’

सिराज ने आशीष नेहरा द्वारा दी गई टिप्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वो बड़े खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए 20 सालों से खेल रहे हैं। उन्होंने मुझे छोटे भाई की तरह सब कुछ सिखाया। उन्होंने ही मुझे सिखाया कि बल्लेबाज को अपनी ट्रिक से कैसे बेवकूफ बनाया जा सकता है।’ सिराज ने नेहरा की बातों को याद करते हुए यह भी बताया कि किस तरह से नेहरा ने उन्हें बल्लेबाज के फुटवर्क पर ध्यान देने को कहा था। उन्होंने नेहरा के संवाद में बोलते हुए कहा, ‘बॉल ऐसे पकड़ और ऐसे डाल। बल्लेबाज के फुटवर्क को ध्यान से देख और फिर लाइन और लेंथ चेंज करियो।’

नेहरा की तारीफ करते हुए सिराज ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बल्लेबाज का दिमाग पढ़ना सिखाया। 20 साल तक क्रिकेट में सक्रिय रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। नेहरा ने वह कर दिखाया। वह एक लीजेंड हैं। उन्हें बेहद खास फेयरवेल मिलना चाहिए। मुझे नहीं पता कि टी-20 की ओपनिंग में मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन अगर मिलता है तो ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका होगा। मैं पसंदीदा कप्तान विराट कोहली और आशीष नेहरा के साथ खेलूंगा।’

बता दें कि सिराज ने आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला था। हैदराबाद ने जब उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा तो उनका केवल एक सपना था कि वह अपने पिता मोहम्मद गौस को आगे कभी आटो रिक्शा नहीं चलाने देंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा बुधवार को अपना आखिरी टी-20 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। भारत ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *