जब नन्हे राजकुमार के सामने हाथ जोड़ झुक गए पीएम मोदी, वायरल हुईं तस्वीरें
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भारत की चार दिवसीय यात्रा के लिए आए हुए हैं। भूटान नरेश अपने परिवार के साथ भारक यात्रा के लिए आए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी रानी पेमा जेतसुन वांगचुक और नन्हे राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक भी आए हैं। शाही परिवार ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। दरअसल पीएम मोदी ने नन्हे राजकुमार का स्वागत, बड़े प्यार से हाथ जोड़कर, झुककर किया। पीएम मोदी ने राजकुमार को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की एक फुटबॉल और शतरंज भी गिफ्ट की। नरेंद्र मोदी राजकुमार के साथ खेलते हुए भी नजर आए। ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। तो चलिए देखते हैं इन तस्वीरों को। (Source: PTI)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भूटान का शाही परिवार। (Source: PTI)
प्रधानमंत्री मोदी, भूटान के नन्हे राजकुमार को फुटबाल और शतरंज गिफ्ट करते हुए। (Source: PTI)
भूटान नरेश का स्वागत करते पीएम नरेंद्र मोदी। (Source: Twitter/Narendra Modi)
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और पीएम मोदी। (Source: Twitter/Narendra Modi)
वार्ता के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और पीएम मोदी। (Source: Twitter/Narendra Modi) (Source: Twitter/Narendra Modi)