कश्मीर: बीजेपी नेता को आतंकियों ने घर से उठाया, गला रेत कर पड़ोसी गांव में फेंक दिया
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बीजेपी के युवा नेता गौहर अहमद भट की आतंकियों ने गुरुवार को हत्या कर दी। उनकी उम्र महज 25 साल थी। एक पुलिस अफसर ने बताया कि भट्ट को शोपियां स्थित उनके घर से शाम करीब 6 बजे अगवा किया गया। उनका गला कटा शव बाद में पास के गांव से बरामद किया गया। हत्या की पुष्टि करते हुए दक्षिणी कश्मीर के डीआईजी एसपी पानी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई के कारण गला कटा शव बरामद हुआ है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनका बलिदान हमारे संकल्प को और दृढ़ बनाएगा।
दूसरी ओर वरिष्ठ बीजेपी नेता और एमएलए सुरिंदर अंबरदार ने कहा कि उनकी हत्या निंदनीय है। एक युवा नेता युवाओं की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करता है। एेसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी के नेता और मीडिया कॉर्डिनेटर अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि 3 साल पहले भट ने पार्टी जॉइन की थी। हाल ही में उन्होंने श्रीनगर में बीजेपी का युवा समारोह आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई थी। शायद इसी वजह से उनकी हत्या हुई। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा, बेहद दुखद। एक जिंदगी को इतनी बेहरमी से खत्म कर दिया गया। अल्लाह जन्नत नसीब करे।