गांववालों को ऑनलाइन शॉपिंग करा रही है स्टार्टअप कंपनी
शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर प्रदेश के किसी सुदूर गांव में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करें तो चौंकना वाजिब है। यह कोई कहानी नहीं बल्कि सच है। बरेली के तीन दोस्तों ने मिलकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट बनाई और बरेली से लेकर हरदोई तक 6 जिलों के ग्रामीण 200 स्टोर्स पर अपनी पसंद की चीजें ऑनलाइन खरीद रहे हैं।
मंगलवार को आईआईटी कानपुर ने इस कंपनी में 20 लाख रुपये के निवेश का ऐलान किया। कंपनी अगले एक साल में मध्य प्रदेश और राजस्थान में कारोबार का विस्तार करेगी। अगले तीन साल में 10 हजार रूरल लोकेशंस को ऑनलाइन लाने का प्लान भी तैयार किया गया है। पेशे से सीए उदित अग्रवाल अपने दोस्त शरद उपाध्याय के साथ सात साल से रुहेलखंड में सरकारी एजेंसियों के लिए काम कर रहे थे। इस बीच उन्हें महसूस हुआ कि तमाम सहूलियतों के बावजूद ग्रामीणों को खरीदारी करने के लिए अच्छे विकल्प नहीं मिलते। उदित और शरद ने अपने तीसरे दोस्त वरुण बंसल के साथ मिलकर टटोलो स्टोर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई। कंपनी की शॉपिंग साइट (www.tatoloonline.com) बनाकर इसमें 50 हजार उत्पादों का विकल्प रखा।
वरुण बंसल के मुताबिक, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर और हरदोई में रिमोट लोकेशन वाले गांवों तक लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करवाना चुनौती थी। इसके लिए डेढ़ साल पहले एक प्लान तैयार किया। बरेली के कुछ गांवों के बीच एक स्टोर खोला। किसी एक ग्रामीण को स्टोर चलाने का जिम्मा दिया। उसे इंटरनेट और कैशलेस ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग दी। अपने बीच के ही किसी शख्स के स्टोर चलाने के कारण ग्रामीणों का भरोसा कायम हो गया। जूते, टी-शर्ट, जींस, सस्ती घड़ियों और साड़ी जैसे कुछ प्रॉडक्ट्स इन स्टोर्स पर देखने के लिए मौजूद होते हैं। बाकी सामान डीलर की मदद से ग्रामीण ऑनलाइन ऑर्डर पर मंगवाते हैं। डीलर को हर डिलिवरी के एवज में कमिशन मिलता है, जो महीने में 4-5 हजार रुपये या उससे ज्यादा हो जाता है।