VIDEO: MS धोनी को गाली देने वाले वीडियो पर आशीष नेहरा ने 12 साल बाद खोली जुबान, बोले…

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। स्टार स्पोर्ट्स के शो सुपरस्टार्स में जतिन सप्रू संग उनका इंटरव्यू आना है। लेकिन उससे पहले इस इंटरव्यू का एक प्रोमो यू-ट्यूब पर आ चुका है, जिसमें नेहरा ने काफी बातें कही हैं। इसमें इंटरव्यू में 12 साल बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने महेंद्र सिंह धोनी को गाली देने वाले वीडियो और मौजूदा कप्तान विराट कोहली पर अपनी राय रखी है। इस प्रोमो वीडियो में नेहरा ने कहा कि मेरा सफर बहुत शानदार रहा है, चोटों और मेरे शरीर के कारण मैंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा भी है। नेहरा ने कहा कि जिस तरह का क्रिकेट आज खेला जा रहा है, एेसे में बतौर तेज गेंदबाज 38 साल की उम्र में खेलना आसान नहीं है। एेसा भी समय आया, जब मैं 2 साल तक नहीं खेला। जब नेहरा से पूछा गया कि बतौर गेंदबाज उनके लिए सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन रहा? तो नेहरा ने वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वीरू बहुत यथार्थवादी कप्तान थे। अब विराट कोहली अलग तरह का जोशीला नौजवान है। नेहरा ने कहा, अगर विराट कोहली से कहा जाए कि भागते हुए स्पाइडर मैन की तरह उस बिल्डिंग पर चढ़ना है तो वह एक बार सोचेगा कि एेसा हो सकता है।

इसके बाद नेहरा ने कहा कि हर खिलाड़ी का कोई खास लम्हा होता है। मेरा 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लेने वाला था। इसके बाद जब नेहरा से पूछा गया कि कई बार आप मैदान पर आपा खो चुके हैं। इस पर उन्होंने कहा, वह तो हीट अॉफ द मोमेंट होता है। मैं जानता हूं आप वो महेंद्र सिंह धोनी वाली वीडियो की बात कर रहे हैं। नेहरा ने कहा, यह वीडियो उस वक्त और मशहूर हो गया, जब महेंद्र सिंह धोनी उस मुकाम पर पहुंच गए, जहां वह आज हैं। गौरतलब है कि 2005 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था और शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी कर रहे थे। नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी ने एक कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद नेहरा ने धोनी को अपशब्द कहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *