#metoo: सौतेले पिता ने किया यौन शोषण! दिल्ली की आफरीन ने कविता से बयां किया दर्द, वीडियो वायरल

इंटरनेट पर लड़की के यौन शोषण से जुड़े अनुभव का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित ने कविता के जरिए अपने दर्द को बयां किया है। पीड़ित ने बताया कि कैसे वो अपने ही परिवार के लोगों द्वारा हवस का शिकार बनी। दरअसल मी-टू कैंपेन (#MeToo campaign) दुनियाभर में उन सभी महिला और पुरुषों को एक मंच मुहैया कराता है जो अपनी आपबीती को बयां करना चाहती हैं। इनमें से एक हैं आफरीन खान, जिन्होंने इस मंच के जरिए खुद पर हुए जुल्म और अत्याचार की कहानी को बयां किया है। उन्होंने अपनी कविता को ‘क्या याद है आपको?’ नाम दिया है। इसे यूट्यूब पर ‘Tape A Tale’ की यूजर आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

कविता के जरिए आफरीन कहती हैं, ‘सलाम अब्बा! कैसे हैं आप? क्या हुआ पहचाना नहीं आपने? मैं आपकी बेटी हूं। आलिया…कुछ याद आया? कुछ साल पहले तक आप अपने जायज बीवी-बच्चों से फुरसत ले हम मां-बेटी के गरीब खाने पर आया करते थे। मेरे लिए गुब्बारे खरीदने की फुर्सत नहीं थी शायद आपको, इसलिए कुछ रुपए देकर आप अपने बाप होने का फर्ज पूरा कर देते थे। क्या आपको याद है आप अम्मी से अक्सर कहा करते थे इस लड़की नाम आफरीन गलत रख दिया, इसका नाम तो आलिया होना चाहिए था।’

कविता के जरिए आफरीन आगे कहती हैं, ‘मैं आपको अपना हीरो समझती थी। लेकिन क्या आपको याद है आप तीन बार तलाक कहकर इस बेबुनियादी रिश्ते से निकल गए थे। अम्मी ने भी नई शादी कर ली और नए अब्बा बहुत अच्छे थे। मुझे रोज चॉकलेट देते थे। लेकिन मैं तो आपको याद करती थी, क्योंकि आप मेरे हीरो थे। लेकिन आपको क्या याद है अम्मी मुझे नए अब्बा के साथ अकेला छोड़ किसी काम से लखनऊ चली गई थीं। लेकिन वो नया अब्बा मच्छरदानी उठाकर हल्के से मेरे बिस्तर में घुस गया था।’ अपने अब्बा को याद करते हुए आफरीन कहती हैं, ‘मैं सो रही थी अब्बा। लेकिन मुझे कुछ महसूस हुआ। एक हाथ मेरी कमर पर था और दूसरा हाथ मेरे बालों में। वो अपने भद्दे होटों से मेरे जिस्म पर कुछ कर रहा था।’ बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस कहानी का पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *