यूपी: 15 साल की ‘छुट्टी’ के बाद वापस लौटा पुलिसवाला, आते ही हुआ बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत कोतवाली पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल बलविंदर सिंह तैनात थे। 13 नवंबर, 2001 को बलविंदर बिना पूर्व सूचना के छुट्टी के पर चले गए थे। 15 साल और 217 दिनों बाद जब बलविंदर ने ड्यूटी पर वापस आने का फैसला किया तो आला अधिकारियों ने गुरुवार (2 नवंबर) को उन्हें गुस्से में नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया। पीलीभीत सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) कलानिधि नथानी ने बताया, ‘बीते मंगलवार को बलविंदर से पूछा गया कि वो छुट्टी पर थे या अनुपस्थित थे? इस दौरान वो उचित जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि लंबे समय तक वो बीमार थे। इसपर उनसे इलाज के कागज और मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा गया। लेकिन वो इन्हें दिखाने में असमर्थ थे।’
एसपी कलानिधि नथानी के अनुसार बलविंदर पंजाब के गुरुदासपुर जिले में किला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उगरेवाल गांव के रहने वाले हैं। जिन्हें पिता की मृत्यु के बाद ये नौकरी दी गई थी। एसपी ने आगे बताया कि मुझे खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि बलविंदर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त रहते थे। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर उन्हें सैलरी भी नहीं दी गई है।