पीवी सिंधु ने एयरलाइंस स्टाफ पर लगाया बदसलूकी का आरोप

बडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ फ्लाइट में बदसलूकी का मामला सामने आया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। शनिवार (4 नवंबर) को सिंधु ने इस बात को शेयर किया है। सिंधु के साथ ये घटना मुंबई की यात्रा के दौरान घटी। रियो ओलिंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली सिंधु ने इस मुद्दे को उठाते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मैं क्षमा चाहती हूं, लेकिन मेरी मुंबई की ये यात्रा बहुत बुरी रही।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं जब 6E 608 फ्लाइट से मुंबई की यात्रा पर थी तो ग्राउंड स्टाफ के मेंबर का व्यवहार मेरे प्रति बहुत ही बुरा और खराब था। सिंधु ने अपनी पोस्ट में इसका नाम अजितेश बताया है।’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ग्राउंड स्टाफ के अजितेश का बर्ताव मेरे प्रति बहुत बुरा था। जब एयर होस्टेस अशिमा ने उन्हें अच्छे बर्ताव की सलाह देने की कोशिश की तब भी उनका बर्ताव ऐसा ही था। अगर इस तरह के लोग इंडिगो जैसी एयरलाइंस में काम करेंगे तो इसकी छवि खराब होगी।’ उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘ज्यादा जानकारी के लिए अशिमा से बात करें वो आपको विस्तार से बताएंगी।’ बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब स्पोर्ट्स पर्सन के साथ एयरलाइंस में इस तरह का व्यवहार किया गया हो। इससे पहले महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर और हरभजन सिंह भी ब्रिटिश एयरवेज और जेट एयरवेज के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

दूसरी तरफ एयरलाइंस ने आधिकारिक बयान जारी कर मामले में सफाई दी है। एयरलाइंस ने कहा है कि सिंधु का सामान तय सीमा से अधिक था और सीट के ऊपर वाले बक्से में भी फिट नहीं हो रहा था। एयरलाइंस ने सिंधु को जानकारी दी कि उनका सामान एयरक्राफ्ट के कार्गो में रखा जाएगा। ऐसी स्थिति में सभी यात्रियों के साथ ऐसा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *