8 नवंबर को नोटबंदी का ‘जश्‍न’ मनाएगी वसुंधरा राजे सरकार, 50 हजार लोगों से गवाया जाएगा राष्‍ट्रगान

8 नवंबर को नोटबंदी को पूरे एक साल हो जाएंगे, इस मौके पर राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार भव्य समारोह का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटबंदी की पहली सालगिरह के मौके पर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में करीब 50 हजार लोग से एक साथ राष्ट्रगान और राष्ट्र गीत गवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगी। इस भव्य समारोह का आयोजन राजस्थान यूथ बोर्ड और आरएसएस समर्थित हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। इसमें 400 स्कूल के छात्रों को बुलाया गया है। नोटबंदी के जश्न के तौर पर आयोजित किए जा रहे इस खास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘परिवार, पर्यावरण और देश के लिए प्यार का आह्वान करना’ है। समारोह में कल्याणजी-आनंदजी फेम बॉलीवुड संगीतकार आनंदजी हिंदी फिल्मों के देशभक्ति गीत बजाएंगे। दो घंटे के इस कार्यक्रम में योग भी कराया जाएगा।

राजस्थान सरकार के इस कार्यक्रम पर विपक्ष ने हमला बोला है। टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रेसिडेंट सचिन पायलट ने कहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन करके बीजेपी नोटबंदी की असफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी धर्म आधारित राजनीति और अति राष्ट्रवाद के सहारे बहुत से सवालों का जवाब देने से बचती है।’ हालांकि राजस्थान यूथ बोर्ड के प्रेसिडेंट संदीप यादव ने नोटबंदी के कार्यक्रम की बचाव करते हुए कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि ये सब उन्हें संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे ऑर्गेनाइजेशन के तहत आने वाला हर यूथ विंग इस कार्यक्रम में भाग ले रहा है।’

बता दें कि इसके अलावा कुछ दिनों पहले जयपुर नगर निगम अपने कर्मचारियों को हर रोज सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत गाने का निर्देश दे चुका है। नगर निगम का कहना है कि इससे निगम के कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और देशभक्ति की भावना जगेगी। नगर निगम के इस फैसले के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने कहा था कि जिन्हें राष्ट्रगान से दिक्कत है, वह पाकिस्तान जाएं। मेयर लाहोटी ने कहा था, ‘जिस देश में रहते हो, उस देश के राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का भी विरोध करना है, बिल्कुल करें, इसके लिए कोई मना नहीं है। फिर पाकिस्तान में जाएं। मैं अगर नगर निगम का काम कर रहा हूं और नगर निगम का विरोध करूं तो इसका कोई औचित्य नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *