22 साल की उम्र में शादी करके निशाने पर यह क्रिकेटर, लोगों ने दी गालियां
किसी भी शख्स की जिंदगी में विवाह एक ऐसा समय होता है जिसे वो हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहता है। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाज तस्कीन अहमद की शादी को उनके प्रशंसकों ने खराब कर दिया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनपर नस्लवाद का आरोप लगाया है। तस्कीन अहमद ने करीब एक महीने के साउथ अफ्रीका दौरे से लौटकर लंबे समय से प्रेमिका रहीं सैय्यदा साबिया नाइमा से निकाह कर लिया। अफ्रीका दौरे पर उन्होंने सात मैचों में महज तीन विकेट लिए थे। हालांकि तस्कीन और नाइमा के निकाह की तस्वीरों को जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो समझा जा रहा था लोग उन्हें बधाईंया और आशीर्वाद देंगे। लेकिन निकाह पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी। प्रशंसकों ने उनकी पत्नी को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की। प्रशंसकों ने उनकी पत्नी के लुक को लेकर तस्कीन पर तंज कसा। लेकिन ये तंज दोनों परिवारों को एक होने से नहीं रोक पाए। कहा जा रहा है कि यूजर्स की ऐसी प्रतिक्रिया देखकर बांग्लादेशी गेंदबाज काफी दुखी हुए।
रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में तस्कीन के प्रंशसकों की तादाद काफी अच्छी है। इनमें महिला प्रशंसकों की तादाद भी काफी अच्छी है। सोशल साइट्स पर कमेंट में एक यूजर्स ने लिखा, ‘नाइमा खूबसूरत महिला नहीं है। तस्कीन को किसी अच्छी लड़की को चुनना चाहिए था।’ जबकि कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि तस्कीन ने बहुत कम उम्र में निकाह कर लिया जबकि उन्हें अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना चाहिए था।