फ्लाइट बीच में ही लैंड कराई, यात्रियों से कहा- यहां से बस ले लो और पहुंच जाओ घर

पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को आनन-फानन में बीच रास्ते में ही लैंड करानी पड़ी। इसके बाद यात्रियों को कहा गया कि यहां से बस पर सवार होकर अपने-अपने घर चले जाएं। जियो न्यूज के मुताबिक, यह वाकया शनिवार (04 नवंबर) का है, जब अधिक धुंध की वजह से फ्लाइट को बीच रास्ते में ही लैंड कराना पड़ा। यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान जा रहा था लेकिन लो विजिविलिटी की वजह से उसे लाहौर हवाई अड्डे पर ही लैंड करा दिया गया और सभी यात्रियों को वहां से बस की सवारी कर अपने-अपने घर जाने को कह दिया गया।

विमान के कर्मचारियों ने यात्रियों से विमान से नीचे उतरकर बस लेने को कहा लेकिन मुसाफिरों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। वे सभी विमान में ही डटे रहे। इसके बाद विमान के कर्मचारियों ने फ्लाइट की एसी बंद कर दी। इससे वहां यात्रियों का दम घुटने लगा। महिला, बच्चे और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी। बता दें कि लाहौर से रहीम यार खान की दूरी करीब 625 किलोमीटर है। विमान कर्मचारी यात्रियों को इतना लंबा सफर बस से करने को कह रहे थे।

पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को आनन-फानन में बीच रास्ते में ही लैंड करानी पड़ी। इसके बाद यात्रियों को कहा गया कि यहां से बस पर सवार होकर अपने-अपने घर चले जाएं। जियो न्यूज के मुताबिक, यह वाकया शनिवार (04 नवंबर) का है, जब अधिक धुंध की वजह से फ्लाइट को बीच रास्ते में ही लैंड कराना पड़ा। यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान जा रहा था लेकिन लो विजिविलिटी की वजह से उसे लाहौर हवाई अड्डे पर ही लैंड करा दिया गया और सभी यात्रियों को वहां से बस की सवारी कर अपने-अपने घर जाने को कह दिया गया।

विमान के कर्मचारियों ने यात्रियों से विमान से नीचे उतरकर बस लेने को कहा लेकिन मुसाफिरों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। वे सभी विमान में ही डटे रहे। इसके बाद विमान के कर्मचारियों ने फ्लाइट की एसी बंद कर दी। इससे वहां यात्रियों का दम घुटने लगा। महिला, बच्चे और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी। बता दें कि लाहौर से रहीम यार खान की दूरी करीब 625 किलोमीटर है। विमान कर्मचारी यात्रियों को इतना लंबा सफर बस से करने को कह रहे थे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के अलावा पंजाब प्रांत के अलग-अलग शहरों में लोग प्रदूषण से बेहाल हैं और उनमें सांस संबंधी तकलीफें पिछले तीन-चार दिनों से बढ़ गई हैं। सरकारी अधिकारी हालात पर काबू पाने के लिए कोशिशों में जुटे हुए हैं। बता दें कि पिछले साल भी नवंबर में इसी तरह की समस्या सामने आई थी, जब भारत के पंजाब-हरियाणा से लेकर पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत तक कोहरे और धुंध की परत आसमान में छा गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *