लालू बोले- “टॉयलेट- एक घोटाला कथा”, स्टोरी, पटकथा, शूटिंग, संपादन, निर्देशन, वितरण, सबकुछ नीतीश कुमार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हाल ही में उजागर हुए शौचालय घोटाले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं। रविवार (05 नवंबर) को उन्होंने ट्वीट कर उन पर हमला बोला और इस घोटाले के हरेक पहलू के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। लालू ने ट्विटर पर काव्यात्मक लहजे में लिखा है, फ़िल्म=“टॉयलेट-एक घोटाला कथा”
स्टोरी, पटकथा= नीतीश कुमार
शूटिंग, संपादन= नीतीश कुमार
निर्देशन,वितरण= नीतीश कुमार
#ToiletChorNitish
लालू यादव के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने उनके ही स्टाइल में काव्यात्मक लहजे में उन पर वार किया है। एक यूजर ने लिखा है, फ़िल्म=चारा-एक घोटाला कथा” स्टोरी, पटकथा= लालू
शूटिंग, संपादन= लालू
निर्देशन,हजमकरण= लालू
#चाराचोर_लालू
वहीं, दूसरे यूजर ने नीतीश पर निशाना साधा है और लिखा है, “वाह सुशासन बाबू आपने तो कमाल ही कर दिया, लोग कुछ खा पीकर पाखाना करते है, मगर आप तो 13 करोड़ का पाखाना ही खा गए।” एक अन्य यूजर ने लालू यादव पर निशाना साधा है, “जियो चाचा, बहुते बढ़िया टाइपिस्ट रखा है…..एकदम सजा कर लिख रहा है बचवा, उ काहे की आप तो पढ़े हो नही।”