16 साल की लड़की ने मैदान पर मचाया तहलका, जड़ दिया दोहरा शतक
मुंबई की एक 16 साल की लड़की ने महिला अंडर-19 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। 50 ओवर के मैच में जेमिमा रॉड्रिक्स ने रविवार को 163 गेंदों में 202 रन ठोक दिए। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में खेल गए मैच में जेमिमा ने सौराष्ट्र के खिलाफ घरेलू मैच में यह कारनामा किया। विस्फोटक बल्लेबाजी कर जेमिमा ने निर्धारित 50 ओवरों में टीम को 347/2 तक पहुंचने में मदद की। दाएं हाथ की खिलाड़ी जेमिमा को महज 13 साल की उम्र में अंडर-19 खेलने का मौका मिला था और वह अब तक इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़ चुकी हैं। अंडर-19 सुपर लीग्स में उनका औसत 300 से भी ज्यादा का रहा है।
जेमिमा ने बहुत पहले ही क्रिकेट खेलने शुरू कर दिया था। टॉप अॉर्डर बल्लेबाज बनने से पहले उन्होंने शुरुआत गेंदबाज के तौर पर की थी। वह या तो ओपनिंग करती हैं या नंबर तीन पर बल्लेबाजी। जिंदगी का चौथा जन्मदिन मनाने के बाद ही उन्होंने हार्ड बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह हॉकी अंडर-17 में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मुंबई से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।