तमिलनाडुः कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी पर बोले कमल हासन- अगर सच बोलने वाले सभी अरेस्ट होंगे, तो जेलें कम पड़ेंगीं
जाने-माने एक्टर कमल हासन ने रविवार को गिरफ्तार हुए कार्टूनिस्ट जी.बाला का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि अगर सभी सच बोलने वालों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा, तो जेलें कम पड़ेंगीं। तिरुनवेल्ली के कार्टूनिस्ट पर यह कार्रवाई विवादित कैरिकेचर बनाने को लेकर की गई है, जिसमें उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, एक जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर पर तंज कसा था। कार्टूनिस्ट ने उसमें उन्हें दो हफ्ते पहले कलेक्ट्रेट के बाहर एक परिवार की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी पर हासन ने बताया, “आतंकवाद अतिवाद से अलग है। मैं अपनी विचारधारा दूसरों पर थोपता नहीं हूं। मैं एक तर्कवादी हूं।” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप सच बोलने वालों को सलाखों के पीछे बंद कर देंगे, तो जेलों की संख्या उन्हें रखने के लिए कम पड़ जाएंगी।” वहीं, जी.बाला की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को शाम चार बजे चेन्नई भर के पत्रकार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
तिरुनवेल्ली में एक जिलाधिकारी की शिकायत पर बाला गिरफ्तार किए गए हैं। आरोप है कि जी बाला ने मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी, नेल्लाई के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कैरिकेचर बनाया था। वह उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे थे। कार्टूनिस्ट पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तिरुनवेल्ली में जिला क्राइम ब्रांच में कलेक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी। जैसे ही बाला की गिरफ्तारी हुई, टि्वटर पर #standwithCartoonistBala ट्रेंड करने लगा था।
जिस कैरिकेचर के लिए बाला गिरफ्तार किए गए वह उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था। मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस
कमिश्नर को उन्होंने इसमें एक परिवार की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसने दो हफ्ते पहले कलेक्ट्रेट के बाहर खुद की जान ले ली थी। आरोप है कि उस परिवार को कुछ महाजनों और जिलाधिकारी ने सताया था और पुलिस भी बीते दो महीनों में उनकी छह शिकायतों पर कुछ नहीं कर सकी थी। ऐसे में बाला का व्यवस्था पर चोट करता यह कैरिकेचर वायरल होने लगा।
कैरिकेचर में एक बच्चा जमीन पर लेटा है, जो जल रहा है। सामने सीएम, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर तमाशबीन बने हैं। वे इस दौरान नग्न खड़े हैं और नोटों की गड्डियों से खुद को ढंकते दिख रहे हैं। एक सरकारी अधिकारी की मानें, तो बाला ने यह पोस्ट 24 अक्टूबर की रात को पोस्ट किया था। तकरीबन 38 हजार लोगों ने इसे शेयर किया। कैरिकेचर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को इस बाबत सूचना देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस के मुताबिक, बाला पर सूचना और प्रौद्योगिकी अधियिनयम की धारा 67 (गंदी सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक रूप में छापने या संप्रेषित करने की सजा) और भारतीय दंड संहिता की धारा 501 (ऐसी सामग्री छापना या तैयार करना, जिससे किसी की मान को हानि पहुंचे) के तहत मामला दर्ज किया है।