गुजरात: BJP के समर्थन में खुलकर आया स्वामीनारायण मंदिर, की मोदी को वोट देने की अपील

गुजरात के खेडा जिले में स्थित वडताल के स्वामीनारायण मंदिर ने खुलकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए अपने श्रद्धालुओं से नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की है। शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंदिर में एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य भाजपा नेता पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा कि वडताल संस्थान हमेशा राज्य की भाजपा सरकार की ‘कर्जदार’ रहेगी। वडताल स्वामीनारायण मंदिर के प्रमुख आचार्य राकेश प्रसाद महाराज, मुख्य कोठारी महाराज घनश्याम प्रसाद दास ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि राज्य में भाजपा की सरकार वापस आए, इसलिए भाजपा के पक्ष में ही वोट डालें। इस समारोह में पूरे गुजरात से करीब 1700 पुजारियों ने हिस्सा लिया था।

आचार्य राकेश प्रसाद के भाषण का जिक्र करते हुए महाराज घनश्याम ने कहा, ‘स्वामी ने हमें इतिहास और वडताल संस्था के कार्यां और पिछले वर्षों में इस सरकार से हासिल मदद के बारे में बताया। वडताल संस्था हमेशा इस सरकार की कर्जदार रहेगी। इसका मतलब हुआ कि हमें कर्ज चुकाना होगा। अभी हमने रूपाणी साहब को एक साफा बांधा है, लेकिन इससे हमारा कर्ज नहीं उतरेगा। कर्ज उतारने के लिए हमें और भी कुछ करना होगा। मैं यहां बैठे और टीवी, इंटरनेट के जरिए इस समारोह को देख रहे श्रद्धालुओं से एक अपील करना चाहता हूं कि भाजपा को वोट दें। यह लोगों का सौभाग्य है कि हमारे पास लोगों से प्यार करने वाला, विजन के साथ काम करने वाला और बिल्कुल साफ छवि का एक राजा है। वह हैं नरेंद्र मोदी।’

महाराज घनश्याम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘मैं खुद के लिए कभी भी भगवान से प्रार्थना नहीं करता। लेकिन साल के 365 दिन रोजाना दो लोगों के लिए प्रार्थना करता हैं, वो हैं महाराज राकेश और नरेंद्र मोदी जी। नरेंद्र मोदी जीतने चाहिए। यह मेरी सभी श्रद्धालुओं से अपील है। इस सरकार ने हर मौके पर वडताल संस्था की मदद की है और उसके साथ खड़ी रही है। उन्होंने हर एक छोटी और बड़ी चीज में हमारी मदद की। ध्यान रहे यह एक सच पसंद और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *