ट्रंप ने मछलियों को ऐसे डाला दाना कि सोशल मीडिया पर बन गए निशाना, पढ़ें पूरा मामला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनके और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्यवहार की तुलना करते हुए ट्रंप की एक हरकत को निराशाजनक बताया है। दरअसल जापान दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप एक तालाब की ‘कौई’ मछलियों को खाना खिलाने पहुंचे। तब उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रेक्स टिलरसन भी उपस्थित थे। इस दौरान जब ट्रंप को मछलियों के खाने से भरा बॉक्स दिया गया तब उन्होंने पूरे बॉक्स का खाना तालाब में डाल दिया। इस दौरान शिंजो आबे बॉक्स लिए खड़े रहे थे। इस पूरी घटना पर ट्विटर के जरिए मछली प्रेमियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। कई लोगों का मानना है कि एक समय में मछलियों को इतना सारा खाना एक साथ नहीं खिलाया जा सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि मछलियां इतना खाना एक साथ नहीं खा सकतीं। इसलिए उन्हें थोड़ा-थोड़ा कर खिलाना चाहिए था।
गौरतलब है कि जिस वक्त राष्ट्रपति ट्रंप खाने का बॉक्स तालाब में पलट रहे थे तब रेक्स टिलरसन खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाए। वंही ट्विटर पर कुछ लोग ट्रंप के पक्ष में नजर आए तो कुछ यूजर्स ने लिखा कि ट्रंप को मछलियों को खाना खिलाना नहीं आता। एक यूजर्स बराक ओबामा की पुरानी वीडियो को शेयर करते हुए ट्रंप के इस तरीके को जायज ठहराया।