अब आॅनलाइन खरीद सकेंगे एनसीईआरटी की किताबें
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने बुधवार को पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए अपना आॅनलाइन पोर्टल का शुरु किया। स्कूल आठ सितंबर तक 2018-19 सत्र के लिए पुस्तकों की खरीद का आदेश दे सकते हैं। वहीं कुछ दिनों बाद विद्यार्थी या कोई भी व्यक्ति अपने स्तर पर आॅनलाइन आॅर्डर घर बैठे दे सकेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि एनसीईआरटी पुस्तकों का देश भर में सही वितरण करने के लिए आॅनलाइन सुविधा शुरू की गई है। अधिकारी के मुताबिक यह अभिभावकों और विद्यार्थियों की पुस्तक के अनुपलब्धता संबंधी डर को भी दूर करेगा। स्कूल अपने बोर्ड से संबद्धता संख्या और अन्य विवरणों के साथ एनसीईआरटी वेबसाइट पर पुस्तकों के आॅर्डर के लिए दिए गए लिंक पर सत्र 2018-19 के लिए पुस्तकों का आदेश 8 सितंबर तक दे सकते हैं। आदेश देते समय किसी तरह के भुगतान की जरूरत नहीं होगी।
स्कूलों के पास अपने नजदीकी एनसीईआरटी वेंडर या अहमदाबाद, कोलकत्ता, गुवाहाटी और बेंग्लुरु स्थित एनसीईआरटी के क्षेत्रीय उत्पादन-सह-वितरण केंद्रों (आरपीडीसी) से सीधे किताब खरीदने का भी विकल्प होगा। यदि स्कूल सही समय पर आदेश दर्ज करते हैं तो पुस्तकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जल्द ही विद्यार्थी या कोई व्यक्ति स्वयं भी इस वेबसाइट के माध्यम से पुस्तकों की खरीद का आदेश दे सकेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 19,000 से ज्यादा संबद्ध स्कूलों को कहा है कि वह एनसीईआरटी पोर्टल का उपयोग किताबों के आॅर्डर देने के लिए करें ताकि परिषद समय पर किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सके। हालांकि, खुदरा पुस्तक विक्रेता पुस्तकों की बिक्री जारी रख सकेंगे।