उन्हीं के घर में मिली थी परवीन बॉबी की सड़ चुकी लाश, संदिग्ध हालात में हुई थी इन 8 सेलिब्रिटीज की मौत
बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी के हमेशा दो पहलू होते हैं। पहला पर्दे पर और दूसरा रियल लाइफ में। आम तौर लोग उन्हें वैसा ही जानते हैं जैसा वह पर्दे पर नजर आते हैं। लेकिन इन कलाकारों की असल जिंदगी में कई ऐसी चीजें घटती रहती हैं जिनकी जानकारी वास्तविक दुनिया में कभी लोगों के सामने नहीं आ पाती। हालात कई बार इतने जटिल हो जाते हैं कि उनकी मौत की वजह बन जाते हैं। हम आपको आज बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में जिनकी मौत संदिग्ध हालात में हुई।
1. Jiah Khan: फिल्म निःशब्द से अमिताभ बच्चन के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जिया का टैलेंट निर्देशकों ने जल्द ही पहचान लिया था और उन्हें गजनी जैसी हिट फिल्मों में काम मिला। हालांकि पूरी इंडस्ट्री में उस वक्त सनसनी मच गई जब अचानक जुहू वाले उनके अपार्टमेंट से उनकी पंखे से लटकती लाश मिलने की खबरें सामने आईं। 3 जून 2013 को जिया की मौत हो गई। हालांकि उनके पास से 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला लेकिन उनकी मौत को लेकर आज भी कई सवाल कायम हैं।
2. Nafisa Joseph: 1997 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद नफिशा सुर्खियों में आ गईं और कुछ ही वक्त बाद वह टीवी शोज और बॉलीवुड मूवी में कैमियो रोल करती नजर आने लगीं। एक दिन नफिशा वर्सोवा वाले अपने फ्लैट में 29 जुलाई 2004 को मृत पाई गईं। कहा यह गया कि उनकी निजी जिंदगी में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।
3. Kuljeet Randhawa: अपने करियर में कामयाबी की बुलंदियों को छू रही कुलजीत के आत्महत्या करने की खबर पर ज्यादातर लोगों को यकीन नहीं हुआ। वह काफी कॉन्फिटेंड और जिंदादिल थीं और एक दिन अचानक उन्हें जुहू वाले उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह जिंदगी के दबाव को झेल नहीं पा रही हैं।
4. Divya Bharti: दिव्या की मौत का राज आज भी एक राज ही है। कुछ लोगों का मानना है कि दिव्या ने आत्महत्या कर ली थी जबकि बाकी मानते हैं कि उन्हें 5वीं मंजिल से धक्का दे दिया गया था। हालांकि पुलिस ने अपनी जांच में यह कहा कि उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई।
5. Silk Smitha: सिल्क इंडस्ट्री में इरोटिक रोल्स करने के लिए पॉपुलर हुई थीं। 17 साल तक कैमरा के सामने काम करने के बाद उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करने का फैसला किया था। हालांकि प्यार में नाकामयाबी, शराब और डिप्रेशन के चलते वह मानसिक रूप से कमजोर हो गई थीं और 1996 में उन्होंने जहर खा कर जान दे दी।
6. Parveen Babi: परवीन के बारे में कहा जाता है कि वह मानसिक रोग से पीड़ित थीं और उनकी मौत का कारण भी सवालों के घेरे में है।
7. Sunanda Pushkar: सीनियर कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की खबर आने के बाद कई सवाल खड़े हुए। वह दिल्ली के एक होटल के कमरे में रहस्यमय ढंग से मृत पाई गईं। पहले उनकी मौत को आत्महत्या कहा गया लेकिन बाद में बताया गया कि उनकी मृत्यु अप्राकृतिक ढंग से हुई।