My mother was making kheer this morning when to our horror milk turned into plastic. @Amul_Coop you have lost our trust!
जब खीर बनाते समय दूध बन गया प्लास्टिक, पत्रकार ने फोटो शेयर करके अमूल से मांगा जवाब
टीवी पत्रकार सोनल मल्होत्रा कपूर ने ट्विटर पर एक पिक्चर जारी करते हुए दावा किया है कि उनकी मां जब दूध की खीर बना रही थी तो दूध प्लास्टिक में बदल गया। सोनल का दावा है कि ये दूध अमूल का था। सोनल ने कुछ तस्वीरें भी अपने ट्वीट के साथ पोस्ट की। सोनल ने लिखा कि, ” मेरी मां सुबह खीर बना रही थी तभी दूध प्लास्टिक में बदल गया। अमूल क्या तुम हमारा विश्वास खो चुके हो।” सोनल ने ट्वीट पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इस पर तत्काल कुछ करें। इसके बाद ट्विटर पर ही सोनल को लोगों के कमेंट मिलने शुरू हो गए। कुछ ने मदर डेरी को अमूल से बेहतर बताया तो कुछ ने डेरी के दूध खरीदने के नसीहत दे दी। कुछ ने लिखा कि अमूल को सिर्फ पोस्टर बनाने के काम रह गया है। कुछ भी हो देश में मिलावटी दूध एक बड़ी समस्या है। दूध कंपनियां भी इससे अछूती नहीं है। कई बार पैकेट बंद दूध के खराब निकलने के खबर सामने आती रहती है। सरकार को चाहिए कि मिलावटी खाने पर और सख्ती दिखाए।