एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ईडी ने दोबारा भेजा समन, 500 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस में पेश होने को कहा
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए ये समय थोड़ा परेशानी भरा चल रहा है। अभी हाल ही में अपनी बायोग्राफी को लेकर चारों ओर से आलोचना झेलने वाले नवाजुद्दीन अब एक नई मुसीबत का सामना करना होगा। दरअसल नोएडा के ऑनलाइन फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) लखनऊ ने गुरुवार को नवाज को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने नवाजुद्दीन को दूसरी बार नोटिस भेजकर पेश होने को कहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी नवाजुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था। इसी वजह से ईडी ने नवाजुद्दीन को दूसरी बार नोटिस जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवाजुद्दीन के वकील और उनके भाई प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ ऑफिस पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि नोएडा में 500 करोड़ रुपये के ऑनलाइन घोटाला करने वाली कंपनी वेब वर्क के साथ नवाजुद्दीन का नाम जुड़ा था। नवाजुद्दीन ने इस कंपनी का प्रचार किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस ऐड के लिए 1.5 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज किए थे।