SBI ने घटाई लोन की ब्याज दरें, जानिए आपकी किस्त पर कितना असर पड़ा
आदिल शेट्टी, सीईओ, बैंक बाजार
भारतीय स्टेट बैंक ने 10 महीने में पहली बार पूरी मैच्योरिटी में 5 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) तक लोन दर (मार्जिनल कोस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स या एमसीएलआर) कम किया है। इसलिए, नया एक साल का एमसीएलआर अब 7.95 प्रतिशत हो गया है। यह पहले 8 प्रतिशत था। एक नवंबर से होम लोन ब्याज दर 8.30% और ऑटो लोन 7.70% हो गई है। बैंक और फाइनेंस इंस्टिट्यूट्स ब्याज दरों में लगातार कटौती कर रहे हैं। उन्होंने डिमोनेटाइजेशन अवधि के दौरान बड़ी तेजी से अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। अगर आप निश्चित दर लोन चुका रहे हैं तो आप चाहें तो एक एमसीएलआर-लिंक्ड लोन में ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसमें आगे चलकर लाखों रुपये की बचत होने की संभावना है।
सस्ते लोन में करा लें ट्रांसफर
1 अप्रैल 2016 से दिए जाने वाले सभी नए अस्थायी दर बैंक लोन (फ्लोटिंग रेट बैंक लोन) एमसीएलआर से जुड़े हैं। यदि आप अपने लोन की ब्याज दर से खुश नहीं हैं तो आपके पास एक एमसीएलआर-लिंक्ड लोन में ट्रांसफर होने का ऑप्शन है। ये लोन आरबीआई के आदेश पर दर में कटौती के अनुसार अपनी ब्याज दरों को अपने आप रिसेट कर देते हैं। उदाहरण के लिए, हर छः महीने में ये दरें अपने आप रिसेट हो सकती हैं।