परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर दिख रही यह चमचमाती सड़क भारत की नहीं अमेरिका की है?
केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर दिखने वाली कई चमचमाती सड़कें भारत की नहीं हैं। एक रिपोर्ट में पता चला है कि ये सड़कें अमेरिका और कनाडा की है। लेकिन इन सड़कों को भारत की सड़कें बताने की कोशिश की जा रही है। एल्ट न्यूज की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। हालांकि इन तस्वीरों की सच्चाई सामने आने के बाद वेबसाइट से ये तस्वीरें हटा ली गईं हैं। नीचे की इस तस्वीर को देखिए। जिस सड़क को मंत्रालय ने अपने वेबसाइट पर जगह दी है रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सड़क कनाडा के टोरंटो शहर के गार्डिनर एक्सप्रेस वे की है। गूगल मैप्स के जरिये इस बात की पुष्टि भी की जा रही है।
यू ट्यूब वीडियो के जरिये भी इस बात की पुष्टि होती है कि ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के वेबसाइट में इस्तेमाल की गई सड़क टोरंटो कनाडा की है।