वसीम अकरम ने भारत के इन दो खिलाड़ियों को बताया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और ओपनर
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम के सामने हर बल्लेबाज घुटने टेक देता था। जब भी अकरम गेंदबाजी करने मैदान में आते थे तब उन्हें देखने भर से ही अच्छे से अच्छे बल्लेबाज का पसीना छूट जाता था। भले ही अपने जमाने में अकरम कितने ही शानदार गेंदबाज क्यों ना रहे हों, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐेसे भी थे जिन्होंने इस पाकिस्तानी गेंदबाज के सामने बड़ी मुश्किलें पैदा की थीं। ये बात खुद वसीम अकरम ने कही है। उन्होंने भारत के दो बल्लेबाजों को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और ओपनर बताया है।
जब अकरम से ये पूछा गया कि वह कौन सा बल्लेबाज था जिसे उनकी गेंदबाजी से डर नहीं लगता था, तब उन्होंने इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम लिया। वसीम अकरम ने ना केवल यह स्वीकार किया कि गावस्कर का विकेल लेना काफी मुश्किल काम होता था बल्कि उन्होंने भारत के इस महान क्रिकेटर को सर्वश्रेष्ठ ओपनर भी कहा। अकरम ना केवल गावस्कर को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर मानते हैं, बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी महान बताया। पाकिस्तानी गेंदबाज का कहना है कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं।
ल्फ न्यूज इंडिया के मुताबिक वसीम अकरम ने शारजाह बुक फेयर में कहा, ‘मैंने बहुत से धाकड़ बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की, लेकिन मेरे लिए सबसे कीमती विकेट सुनील गावस्कर का ही था। उनका विकेट लेना काफी मुश्किल टास्क होता था। वह एक शानदार ओपनर भी थे। अगर कोई क्रिकेटर बल्लेबाजी की बारीकियां सीखना चाहता है तो उसे गावस्कर की बल्लेबाजी देखनी चाहिए। उसे देखना चाहिए कि किस तरह बिना हेलमेट लगाए भी गावस्कर शानदार बल्लेबाजी करते थे।’
एकदिवसीय मैचौं में 502 विकेट लेने वाले अकरम ने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा, ‘वह बहुत अच्छे इंसान हैं और इस खेल के मास्टर भी हैं। इतने लंबे करियर में कोई विवाद नहीं। उनके लिए फील्ड के अंदर और बाहर दोनों ही जगह क्रिकेट जरूरी था। दुनिया ने सबसे अच्छे क्रिकेटर का खेल देखा।’ वसीम अकरम से जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘आज के समय में कोहली महान हैं। वनडे मैचों में 32 शतक बनाए और ज्यादातर शतक दूसरी पारी के दौरान ही बनाए, जो कि उनको महान क्रिकेटर बनाता है।’