Haryana: A train engine derailed in Rewari after plying for 2 kilometres without a driver after its brake levers were jammed. The 2 drivers had jumped out of the engine after the levers jammed.
बॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाला मशहूर ट्रेन इंजन पटरी से उतरा, ब्रेक जाम होने पर कूद गए ड्राइवर
52 साल पुराना भाप का ऐतिहासिक ट्रेन इंजन ‘अकबर’ आज हादसे का शिकार हो गयी। लीवर जाम होने की वजह से ट्रेन का इंजन रेवाड़ी में पटरी से उतर गया। लीवर जाम होने के बाद 2 ड्राइवरों ने इंजन से कूदकर अपनी जान बचाई। बिना ड्राइवर के इंजन 2 किलोमीटर तक चलता रहा और आखिर में रेवीड़ी के पास पटरी से उतर गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि ‘अकबर’ इंजन का बॉलीवुड से बहुत पुराना नाता रहा है। ये इंजन बॉलीवुड की तकरीबन 20 फिल्मों में नजर आ चुका है।
दिल्ली से अलवर के बीच चलने वाली ऐतिहासिक अकबर इंजन आज दोपहर बिना ड्राइवर के 2 किलोमीटर दौड़ने के बाद पटरी से उतर गया। चितरंजन लोको वर्क्स द्वारा तैयार किए गए इस इंजन का इस्तेमाल पहली बार साल 1965 में किया था।
ये ट्रेन का इंजन दिल्ली छावनी स्टेशन से शुरू होकर रेवाड़ी से होते हुए 138 किलोमीटर की दूरी तय कर राजस्थान में अलवर तक जाता है, जिसमें अक्सर दो ही ट्रेन के डिब्बे जोड़े जाते हैं। ‘अकबर’ भाप से चलने वाले अंतिम इंजनों मे से एक है। इस इंजन का नाम महान मुगल शासक अकबर के नाम पर रखा गया था।