श्री श्री रविशंकर का असदुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया मजाक, लाइव शो में कहा चिंदी चोर
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या विवाद हल करने के लिए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की कोशिशों पर हमला करते हुए उन्हें चिंदी चोर कह डाला। औवैसी ने एक न्यूज चानल के डिबेट शो में ये बात कही। आपको बता दें कि श्री श्री रविशंकर 16 नवंबर को मुस्लिम नेताओं से राम मंदिर पर बात करने के लिए अयोध्या जाने वाले हैं। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक पर एक डिबेट शो रखा गया था। इस शो में तमाम मेहमानों के साथ ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवैसी मौजूद थे। शो में संबित पात्रा के एक सवाल का जवाब देते हुए ओवैसी ने श्री श्री को चिंदीचोर तक कह दिया। ओवैसी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस मामले में पहले ही कह चुका है कि उसे किसी तरह का ऑफर स्वीकार नहीं है। इसलिए इस मुद्दे पर रविशंकर को पतंगबाजी नहीं करनी चाहिए। श्री श्री की खिल्ली उड़ाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘पहले एनजीटी ने जो जुर्माना उनपर लगाया है वो उसे चुकाये फिर शांति की बात करें। ओवैसी के मुताबिक अयोध्या केस को सुलझाने के लिए मध्यस्थता के उनके प्रस्ताव को लेकर उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं मिलने वाला है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने पिछले महीने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की और उनसे राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में मध्यस्थता करने की अपील की थी। वसीम रिजवी ने कहा था कि वे भी इस विवाद को सुलझाना चाहते हैं और इस मुद्दे का ऐसा समाधान चाहते हैं जो दोनों पक्षों को स्वीकार्य हो।