बीजेपी नेता ने वीडियो में छेड़छाड़ कर उड़ाना चाहा राहुल गांधी का मजाक, मगर यूं उल्टा पड़ा दांव
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक बनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी अमित मालवीय ने एक ऐसा दांव चला जो उल्टा उन्हीं के सिर पड़ गया। दरअसल अमित मालवीय ने राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष आलू की मशीन के बारे में बोलते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी ये बोलते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘ऐसी मशीन लगाऊंगा, कि एक साइड से आलू डालेंगे और दूसरे साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू घुसेगा और दूसरे साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो उस साइड से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा कि आप समझ नहीं पाओगे कि क्या करें।’ वीडियो शेयर करने के साथ ही अमित मालवीय ने लिखा है, ‘लोग मुझे ये वीडियो भेजे जा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या सही में ऐसा कहा गया है… हां उन्होंने ऐसा कहा है।’
अमित मालवीय ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया, लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर बसवराज हिरूर ने राहुल गांधी के इस भाषण का पूरा वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास इसका पूरा वीडियो है। लोगों को गलत जानकारी ना दें। राहुल यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए जुमलों पर बात कर रहे थे।’ आपको बता दें कि बाद में जो वीडियो शेयर किया गया उसमें गुजरात की एक रैली में राहुल गांधी ये बोलते दिखाई दे रहे हैं- ‘कुछ महीने पहले यहां बाढ़ आई, उन्होंने कहा कि वे 500 करोड़ रुपए देंगे, एक रुपया तक नहीं दिया। आलू के किसानों को कहा कि ऐसी मशीन लगाऊंगा जिसमें एक साइड से आलू घुसेगा दूसरे साइड से सोना निकलेगा। बहुत पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा कि क्या करना है पैसों का…. मेरे शब्द नहीं हैं ये, नरेंद्र मोदी जी के शब्द हैं। 15 लाख रुपए हर बैंक अकाउंट में देने की बात कही थी और अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए तीन हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।’
वहीं कुछ लोगों ने वीडियो में कही गई बात का विरोध करते हुए कहा कि पीएम ने आलू की मशीन वाली बात कब कही थी? एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर बताया कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उस वादे के बारे में लोगों को बताया, जो पीएम ने गुजरात लोकसभा चुनाव के दौरान बनासकांठा के आलू के किसानों से किया था।