फाइलें नहीं दिखाने के लिए अधिकारियों को उकसा रहे हैं उपराज्यपाल: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल पर यह आरोप लगाया है कि वे दिल्ली सरकार के मंत्रियों को फाइलें नहीं दिखाने के लिए अधिकारियों को उकसा रहे हैं। केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया कि क्या उपराज्यपाल मंत्रियों को फाइलें नहीं दिखाने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित कर निर्वाचित सरकार को बाधित नहीं कर रहे हैं? शिक्षकों से संबंधित फाइलें शिक्षा मंत्री से क्यों छुपाई गई? दरअसल, दिल्ली सरकार के स्कूलों के कुछ प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड की यात्रा पर जाना है। इसकी मंजूरी दे दी गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का यह आरोप है कि शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने यह फाइल सीधे उपराज्यपाल को भेज दी।
इस मामले में सिसोदिया ने मंगलवार को बैजल को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सिसोदिया के पत्र के जवाब में बैजल ने उन्हें पत्र लिखकर बताना चाहा था कि किसने उपमुख्यमंत्री को बताया कि उनके कार्यालय ने प्रभारी मंत्री को संबंधित शिक्षकों की कोई फाइलें नहीं दिखाने का निर्देश दिया। उन्होंने जवाबी पत्र में यह भी लिखा कि जब उन्होंने खुद ही संबंधित फाइल उपमुख्यमंत्री के पास उनकी टिप्पणी के लिए भेजी तो उन्होंने उस फाइल को बगैर टिप्पणी के क्यों भेज दिया।