कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे अमिताभ बच्चन, ट्रैवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले हफ्ते कोलकाता में हुए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए शाहरुख खान, काजोल और कमल हासन जैसे सितारों के साथ पहुंचे थे। महोत्सव में शामिल होने के बाद जब उन्हें वापस मुंबई लौटना था तो एक हादसा हो गया। लेकिन गनीमत यह रही कि वो इसमें बाल-बाल बच गए। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार- बिग बी शहर में उस समय चमत्कारिक ढंग से बच गये थे जब उनकी मर्सिडिज कार का पिछला पहिया अलग हो गया था। राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर उस ट्रैवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जहां से कार को उपलब्ध कराया गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। बच्चन 23वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के आमंत्रण पर आए हुए थे और वह शनिवार की सुबह एयरपोर्ट वापस जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हुआ। सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज रात पीटीआई भाषा से इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘जब शनिवार की सुबह बच्चन मुंबई जाने के लिए हवाई अड्डा जा रहे थे तो डुफ्फेरिन रोड़ पर वाहन से पीछे वाला पहिया अलग हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार एक ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध कराई थी और हमने इस घटना को लेकर उसे कारण बताओ नोटिस दिया है।’’

कुछ दिनों पहले अमिताभ ने दिल्ली के स्मॉग पर ट्विट किया था। इसके बाद आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर पर एक ऐसी मशीन का वीडियो पोस्ट किया, जो स्मॉग को खत्म करके उसे डायमंड में बदल सकती है। उनके इस ट्वीट पर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे सहमति जताई थी। महानायक ने इस वीडियो से काफी प्रभावित हुए और  उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सही में?… इसकी ही जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *