अब्दुल्ला पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार- भारत PoK वापस लेने की कोशिश करे तो कोई रोक नहीं पाएगा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और अगर नई दिल्ली उसे इस्लामाबाद से छीनने की कोशिश करे तो हमें कोई रोक नहीं पाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अहीर के हवाले से लिखा है, ‘मैं कहता हूं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों के वजह से यह पाकिस्तान के साथ है। अगर हम लोग पीओके को वापस लेने की कोशिश करें तो हमें कोई भी रोक नहीं पाएगा, क्योंकि ये हमारा अधिकार है।’
अहीर का यह बयान नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला का पलटवार समझा जा रहा है, जिन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा नहीं लेने देगा, जो उसके अधीन है। अब्दुल्ला ने कहा था कि ‘पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और पाकिस्तानी कमजोर नहीं हैं और ना ही उन्होंने चूड़ियां पहन रखी हैं। उनके पास भी परमाणु बम हैं। हमें युद्ध के बारे में सोचने से पहले यह सोचना चाहिए कि इंसान के तौर पर हम कैसे जिंदा रहेंगे।’
बता दें, उरी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक रैली में अब्दुल्ला ने कहा था, ‘हम कब तक यह कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। पीओके उनका पिता का हिस्सा नहीं है। वह पीओके पाकिस्तान का है और यह जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का है। 70 साल गुजर गए, लेकिन भारत इसे वापस नहीं ले पाया है।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘आज वे (भारत) कहते हैं कि यह हमारा हिस्सा है। तो इसे ले लो, हम भी कहते हैं कि प्लीज इसे पाकिस्तान से ले लो। हम भी देखेंगे। वे(पाकिस्तान) कमजोर नहीं हैं और उन्होंने ना ही चूड़ियां पहनी हुई हैं।’