सोमवार को तय होगी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख, राहुल गांधी की ताजपोशी का रास्ता साफ

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी हेतु कांग्रेस कार्य समिति :सीडब्ल्यूसी: की बहुप्रतीक्षित बैठक सोमवार को सोनिया गांधी के आवास पर होगी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक 10, जनपथ पर सुबह साढे दस बजे प्रस्तावित है। यह पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगला अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ करेगा। सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल के अकेले उम्मीदवार रहने की संभावना है। पार्टी नेताओं का कहना है कि वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव के कार्यक्रम की मंजूरी के लिए सीडब्लयूसी की औपचारिक बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है लेकिेन सोनिया गांधी ने पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था की मंजूरी लेने का फैसला किया है।

यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती 19 नवंबर से ठीक एक दिन बाद आयोजित की जा रही है। बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम तय करेगी, जिसमें नामांकन व चुनाव की तिथियां शामिल होंगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि तक अगर कोई उम्मीदवार राहुल गांधी के खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं करता है तो उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया जाएगा। पार्टी के पास 31 दिसंबर तक संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने और चुनाव आयोग को इस संबंध में रपट पेश करने का समय है। कांग्रेस ने इससे पहले अक्टूबर के अंत तक संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा तय की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *