Miss World 2017 Winner: ब्यूटी विद ब्रेन हैं मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर, देखिए उनकी खूबसूरत PHOTOS
हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड-2017 का ताज पहनने के साथ ही भारत का नाम रोशन कर दिया है। 20 साल की मानुषी मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला हैं। इस खिताब के साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए भारत को एक बार फिर गौरवांवित होने का मौका दिया है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)
मिस वर्ल्ड 2017 के ग्रेंड फिनाले का आयोजन 18 नवंबर 2017 (शनिवार) को चीन के सान्या सिटी एरिना में किया गया। मिस वर्ल्ड की इस प्रतियोगिता में 121 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मानुषी ने सबको पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया। उन्होंने 25 जून 2017 को फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब हासिल किया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)
मानुषी का जन्म 14 मई 1997 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था। उनके माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। मानुषी के पिता डॉ. मित्रा बासु छिल्लर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में वैज्ञानिक हैं। वहीं उनकी मां डॉक्टर नीलम छिल्लर एसोसिएट प्रोफेसर हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)
छिल्लर ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई की है। फिलहाल वे सोनिपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन में पढ़ाई कर रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)
मानुषी एक प्रशिक्षित कुचीपुडी डांसर हैं। उन्होंने लिजेंड्री डांसर्स राजा और राधा रेड्डी से नृ्त्य सीखा है। इतना ही नहीं छिल्लर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई की है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)
मानुषी ने फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में भाग लिया था, उन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था। प्रतियोगिता के दौरान मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का खिताब जीता, इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता भी जीती। ये प्रतियोगिता जीतने के साथ ही उन्हें मिस वर्ल्ड 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)
मानुषी द्वारा खिताब जीतने के साथ ही भारत में 17 साल से पड़ा हुआ सूखा खत्म हुआ। आपको बता दें कि मानुषी से पहले प्रियंका चौपड़ा (2000) ने ये खिताब जीता था। उनसे पहले रीता फारिया (1966), एश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997) और युक्ता मुखी (1999) ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)
ताज पहनने के बाद मानुषी ने कहा, ‘मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। इस खिताब को जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला बनने पर मुझे काफी गर्व हो रहा है और मैं काफी खुश भी हूं। मेरे परिवार ने मेरे सफर के दौरान मेरा साथ दिया। मेरे दोस्तों ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया।’ (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/manushi_chhillar)