गुजरात चुनाव 2017: पर्चा भरने से पहले चार मंदिरों में गए सीएम विजय रुपानी, कांग्रेसी उम्मीदवार ने कहा- इस बार हरा दूंगा
राजकोट पश्चिम से विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन भरने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने चार मंदिरों में दर्शन किया और अजी बांधी जाकर परोक्ष रूप से अपनी सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की। रुपानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु ने भी पर्चा भरने से पहले एक मंदिर में दर्शन किया और आत्मविश्वास जताया कि वो सीएम को हरा देंगे। रूपानी के अपने कार्यक्रम की शुरुआत बांध का दौरा करके की। इस बांध से राजकोट के बड़े हिस्से में जल आपूर्ति होती है। सीएम रुपानी बार-बार कह रहे थे कि अब राजकोट को कभी पीने के पानी की कमी नहीं होगी। सीएम रुपानी ने एक बार नर्मदा के पानी का बांध में सवागत किया और पानी में फूल फेंक कर पूजन किया। इस बांध का शिलान्यास पिछले साल खुद सीएम रुपानी ने किया था।
बांध के बाद रुपानी रणछोड़दास आश्रम गये थे। आश्रम एक धर्मार्थ संस्था है जो एक अस्पताल समेत कई अन्य सामाजिक गतिविधियों को संचालन करता है। सीएण रुपानी और उनकी पत्नी स्कूटल से सोनी बाजार स्थित जैन मंदिर भी गये। सीएम रुपानी ने स्वामीनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर और पंचनाथ महादेव में दर्शन किए और उसके बाद बहुमली भवन में एक राजनीतिक सभा में शामिल हुए। कार्यक्रम के मंच पर चढ़ने से पहले रुपानी ने कई संतों और महिलाओं का आशीर्वाद लिया जिसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी।