गुजरात में बाकी सब पार्टियों को जितना मिला उसका चार गुना अकेले बीजेपी को चंदा, एक ही ग्रुप ने दिए 23 करोड़
साल 2011-12 से 2015-16 के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गुजरात में दूसरी पांच राजनीतिक पार्टियों के कुल चंदे से करीब चार गुना ज्यादा चंदा मिला। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अध्ययन के अनुसार बीजेपी को इस दौरान कुल 80.45 करोड़ रुपये चंदा मिला। ये चंदा 2186 दानदाताओं ने दिये हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा चंदे की जानकारी आयोग को देनी होती है। वहीं कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एनसीपी को गुजरात से इस दौरान कुल मिलाकर 17.10 करोड़ रुपये ही चंदा मिला। गुजरात से बीजेपी को मिला चंदा उसे दूसरे राज्यों से मिले चंदे से ज्यादा है। बीजेपी को इस दौरान मिले कुल राजनीतिक चंदे 801.675 करोड़ रुपये का करीब 10 प्रतिशत उसे केवल गुजरात से मिला। बीजेपी को गुजरात से करीब 97.55 करोड़ रुपये चंदा मिला। गुजरात से सभी राष्ट्रीय पार्टियों को मिले चंदे का ये करीब 82 प्रतिशत है। पांच अन्य राष्ट्रीय दलों को गुजरात से मिले कुल चंदे का ये 4.7 गुना है।