मोदी सरकार रद्द कर सकती है इजराइल से एंटी-टैंक मिसाइल का 32500 करोड़ का सौदा, रफाएल ने कहा- हमें खबर नहीं

नरेंद्र मोदी सरकार इजराइल के संग हथियार बनाने के 50 करोड़ डॉलर (करीब 32500 करोड़ रुपये) का समझौता रद्द कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ये फैसला “मेड इन इंडिया” के तहत हथियार निर्माण को बढ़ोतरी देने के लिए उठा सकती है। हालांकि इजराइली अखबार हरीट्ज ने जब सैन्य हथियार बनाने वाली इजराइली कंपनी “रफाएल एडवांस्ड सिस्टम” के प्रवक्ता इशाय डेविड से इस बाबत पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी के होने से इनकार किया। रफाएल के प्रवक्ता ने हरीट्ज से कहा, “रफाएल को स्पाइक मिसाइल खरीदने के सौदे में किसी बदलाव के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।” रफाएल के प्रवक्ता ने कहा कि वो इस “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम के तहत इस सौदे से जुड़ी विकास और निर्माण संबंधी जानकारी भारत के साथ साझा करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस के रक्षा संपादक सुशांत सिंह से सौदे के रद्द होने की पुष्टि करते हुए इस दोनों देशों के बीच बेहतर होते रिश्ते का प्रमाण कहा। रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मौजूदा स्थिति में विदेश से एंटी-टैंक मिसाइल का आयात करना भारत के आयुध विकास पर प्रतिकूल असर डाल सकता है इसलिए सरकार ये फैसला ले रही है। भारत सरकार ने अमेरिकी एंटी-टैंक मिसाइल के प्रस्ताव को ठुकरा कर इजराइली एंटी-टैंक मिसाइल को मंजूरी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *