जिस मंदिर के दरवाजे पर भीख मांगती थीं, उसी को दान किये 2.5 लाख रुपये
मैसूर में मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली महिला ने उसी मंदिर को 2.5 लाख रुपए दान कर दिए हैं। एमवी सीतालक्ष्मी पिछले एक दशक से शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से घर-घर जाकर कामकाज करने में अक्षम हैं। वह मैसूर के ही यदावागिरी रहने वाली हैं। वह इसी वजह से वोंटिकोप्पल में प्रसन्ना अंजनेय स्वामी मंदिर के बाहर भीख मांगने लगी थीं। इस तरह उन्होंने पैसे इक्ठ्ठे किए। अब उन्होंने अपनी जरूरी चीजें लेकर बचे हुए पैसे मंदिर के ट्रस्ट को दान कर दिए हैं। इस खबर से एक ओर जहां लोग हैरान हैं वहीं साथ ही साथ सीतालक्ष्मी को खूब सारा आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
सीतालक्ष्मी यदावागिरी में अपने भाई और भाभी के साथ रहती हैं लेकिन उन्हें दूसरे पर निर्भर रहना पसंद नहीं है। इसलिए काम न करने की स्थिति वह मंदिर के बाहर पूरे दिन बैठी रहती हैं। अच्छी बात यह है कि मंदिर के कर्मचारी सीतालक्ष्मी का पूरा ध्यान रखते हैं। इससे पहले गणेश महोत्सव के दौरान भी सीतालक्ष्मी करीब 30,000 रुपए दान कर चुकी हैं।