प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर अशोक के खिलाफ CBI ने नहीं दिया कोई सबूत, कोर्ट से मिली बेल
गुरुग्राम जिला कोर्ट ने रयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में आरोपी बनाए गए कंडक्टर अशोक कुमार को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट में सीबीआई ने इस मामले में अशोक के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया था, जिसके बाद आज कोर्ट ने कहा कि यह जिंदगी और मौत का विषय है, इसलिए अशोक कुमार को 50 हजार के मुचलके पर जमानत देने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अशोक कुमार को इस केस में सीबीआई की मदद करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि अगर वह शहर छोड़कर कहीं जाता है तो पहले पुलिस को जानकारी देनी होगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अशोक कुमार के वकील अनिल शर्मा ने बताया कि संविधान की अनुच्छेद 21 के तहत अशोक को बेल दी गई है। अनिल ने कहा है, ‘सीबीआई और हरियाणा पुलिस के परिणामों में काफी अंतर है।’ वहीं प्रद्युम्न के पिता का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कुछ ऑडियो टेप है 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र के परिवार और कंडक्टर के बीच की बातचीत का। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पहले इस मामले में सीबीआई को पूरी तरह से पड़ताल करने देना चाहिए, हम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। प्रद्युम्न के पिता की ओर से वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा है, ‘जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक प्रद्युम्न के पिता लड़ते रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने अशली गुनहगार को बचाने की कोशिश की थी और इस केस में ढिलाई बरती थी।’ वहीं बस कंडक्टर अशोक के पिता बेल मिलने से काफी खुश हैं।