एक बार फिर बल्लेबाजी के सरताज बने विराट कोहली, हर फॉर्मेट में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर
भारत-श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। इस मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 119 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। विराट कोहली इसके बाद एक बार फिर से सभी फॉर्मेट में 50+ की औसत से रन बनाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि कुछ माह पहले भी विराट इस फेहरिस्त में आ चुके थे मगर इसके बाद कुछ मैचों में धीमी रफ्तार के चलते उनका औसत 49 का हो गया था।
बता दें कि कोहली ने इस शतक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए हैं। वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 18 और वनडे क्रिकेट में 32 शतक लगा चुके हैं। इस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 शतक लगाने के मामले में हाशिम अमला की बराबरी पर आ गए हैं। हाशिम अमला और विराट कोहली ने क्रिकेट की 348 पारियों में 100 शतक बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 376 पारियों में 100 शतक बनाए थे। रिकी पोंटिंग ने 418 पारियों में ये कामयाबी हासिल की थी।