पंजाब से आई पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश किए गिरफ्तार
वांछित बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंची पंजाब के मोहाली और दिल्ली पुलिस की टीम के साथ दिल्ली के उत्तमनगर, बिंदापुर इलाके में मंगलवार सुबह बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस टीमों ने पांच बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ द्वारका मोड़ के मेट्रो पिलर नंबर- 768 के पास हुई। इसमें किसे के मारे जाने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बदमाशों के पास से सौ कारतूस, 11 अवैध हथियार और एक पिस्तौल बरामद कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंगलवार को एक सूचना पर वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए मोहाली पुलिस की टीम दिल्ली पुलिस के साथ द्वारका मोड़ के पास शांति पार्क के प्लाट नंबर-पांच के पास दूसरी मंजिल पर स्थित गुड़िया प्रॉपर्टीज के दफ्तर पहुंची। पुलिस को सूचना थी कि बदमाश एक घर में छिपे हुए हैं। पंजाब पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस टीम को भनक लगते ही बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई और मुस्तैद होकर पांच बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 राउंड गोली चलाए जाने के बाद पुलिस ने पांचों को दबोच लिया।