मार्क जकरबर्ग से चीनी ने छीनी बादशाहत, ”पोनी” मा बने सोशल मीडिया के नए किंग, दान दे दिए 125 अरब रुपए

पिछले एक दशक में चीन और चीनियों ने पूरी दुनिया में सफलता के नए कीर्तिमान बनाए हैं। इस कड़ी में नया नाम जुड़ गया है मा हुआतेंग का। पोनी मा के नाम से चर्चित 46 वर्षीय मा हुआतेंग ने अमीरी के मामले में फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। सीएनएन के अनुसार जकरबर्ग को पीछे छोड़ने के साथ ही हुआतेंग इस समय दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया कारोबारी बन गये हैं। उनकी संपत्ति करीब 42 अरब ( करीब 27 हजार करोड़ रुपये) डॉलर आंकी गयी है। हुआतेंग केवल जेब के ही नहीं दिल के भी अमीर हैं। आपको ये जानकर खुशी होगी कि इस युवा चीनी कारोबारी ने दो अरब डॉलर (करीब 1200 करोड़ रुपये) दान दिए हैं। हुआतेंग ने स्नैपचैट और टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियों में निवेश भी कर रखा है।

हुआतेंग टेनसेंट नामक चीनी कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। उनकी कंपनी मीडिया, सोशल मीडिया आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस इत्यादि के क्षेत्र में कारोबार करती है। हाल ही में उनकी कंपनी का कुल मूल्य फेसबुक से ज्यादा आंका गया। जकरबर्ग को ही नहीं हुआतेंग ने अपने हमवतन और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। 1993 में शेनझेन विश्वविद्लाय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातक उत्तीर्ण करने वाले हुआतेंग ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के पांच साल बाद टेनसेंट (टीसीएचवाई) नामक कंपनी शुरू की थी। शुरुआत में टेनसेंट की पहचान पश्चिमी दुनिया के प्रोडक्ट का चीनी संस्करण तैयार करने को लेकर थी। लेकिन वीचैट की स्थापना की साथ ही उनकी कंपनी के भाग्य बदल गये। व्हाट्सऐप की तरह मैसेजिंग सेवा देने वाले वीचैट के करीब एक अरब यूजर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *