पीएम मोदी पर कांग्रेस के ताने के बाद भड़के अरुण जेटली, कहा- कभी सबक नहीं सीखेगी यह पार्टी
भले ही कांग्रेस यूथ विंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चाय वाला’ मीम को कड़े विरोध के बाद हटा दिया हो लेकिन अभी भी इसे लेकर पार्टी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस मामले में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और पार्टी की आलोचना की है। उनका कहना है कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी कभी भी सबक नहीं सीखेगी। पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस की ओर से किए गए विवादित ट्वीट पर जब अरुण जेटली से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपना सबक नहीं सीखा है। और अब मुझे नहीं लगता कि पार्टी कभी भी सीखेगी।’ दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण इस वक्त कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस ने पार्टी के प्रचार के उद्देश्य से पीएम मोदी का अपमानजनक मीम बनाया था।