मौलाना ने कहा- औरत की गलती से होते हैं तलाक, एंकर ने कहा- वाहियात बातें बंद कीजिए, माफी मांगिए
अॉल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) जदीद के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती रईस अशरफ ने कहा है कि सिर्फ औरत की गलती के कारण ही तलाक होते हैं। यह बात जब उन्होंने न्यूज18 इंडिया से बातचीत में कही तो एंकर सुमित अवस्थी भड़क गए और मौलाना से बेतुके बयान पर माफी मांगने को कहा। दरअसल तीन तलाक मामले पर मीडिया से बातचीत में मौलाना ने कहा, ”अगर औरत समझदार है, पढ़ी-लिखी है, अपनी पति की बातों को समझकर काम करती है तो कभी तलाक नहीं होगा”। मौलाना ने आगे कहा, ”जो शख्स इस्लाम के उसूलों को मानता है, वह मजहब के खिलाफ किसी कानून को मानने के लिए तैयार न होगा, न है और न आजतक किसी न माना है।” मौलाना ने कहा, ”शौहर कभी अपनी खुशी से तलाक नहीं देता। औरत की कोई न कोई गलती होती है, उसकी कमी होती है, इसलिए तलाक होता है।
जब मौलाना डिबेट में आए तो एंकर ने मौलाना अशरफ से माफी मांगने को कहा। इस पर उन्होंने उलटा एंकर से ही माफी मांगने को कह दिया। साथ ही यह भी कहा कि मजहब की बातें आप नहीं जानते हैं। इसके बाद सुमित अवस्थी ने कहा कि आपका मतलब है कि आप बहुत आला दर्ज के पढ़े-लिखे शख्स हैं और मैं अनपढ़ हूं और आपसे माफी मांगू। इस बात पर मौलाना ने कहा, आप पढ़े लिखे हैं, लेकिन बातें जाहिलों वाली कर रहे हैं। इसके बाद दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।