स्थापना दिवस पर आप ने की जलसे की तैयारी, पर अब तक कुमार विश्वास को नहीं भेजा निमंत्रण
सूबे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के स्थापना दिवस के जलसे पर पार्टी के आला नेताओं के बीच जारी तल्खी के हावी रहने के संकेत हैं। पार्टी ने अपनी सभी राज्य इकाइयों को इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है, लेकिन कुमार विश्वास सरीखे पार्टी के संस्थापकों में से एक और राजस्थान के प्रभारी को अभी तक इस जलसे को लेकर कोई सूचना नहीं भेजी है। दूसरी ओर पार्टी की स्थापना करने वाले करीब आधा दर्जन अन्य प्रमुख नेता पहले ही पार्टी से बाहर हो चुके हैं। 26 नवंबर को आप की स्थापना के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जोरदार जलसे की तैयारी शुरू कर दी गई है। पार्टी ने क्रांति के पांच साल का नारा देकर इस समारोह को लेकर सोशल मीडिया पर भी जोरदार अभियान छेड़ा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सभी प्रदेश इकाइयों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना भेज दी गई है। पार्टी पदाधिकारियों के अलावा सांसद, विधायक और पार्षद भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि तमाम नेताओं को स्पष्ट ताकीद कर दी गई है कि वे अपने खर्चे से कार्यक्रम में पहुंचें।