गुजरात गुजरात: हार्दिक ने किया कांग्रेस को समर्थन का एलान
गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सूबे के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है। इस अहम घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने हार्दिक के साथ मिलकर गुजरात में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया है। हार्दिक के खुलकर मैदान में आ जाने के बाद कांग्रेस ने मोदी को जवाब देने के लिए अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बजाय लगातार सुर्खियां बटोर रही हार्दिक-अल्पेश और जिग्नेश की युवा तिकड़ी को मैदान में उतारने की रणनीति बनाई है। हार्दिक पटेल ने बुधवार को अमदाबाद में अपने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही कांग्रेसी खेमे में हलचल तेज हो गई। पार्टी ने गुलाम नबी आजाद, बीके हरिप्रसाद और मुकुल बाकी वासनिक सरीखे अपने वरिष्ठ नेताओं को हार्दिक के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करने के लिए गुजरात रवाना कर दिया।