दिल्ली: शुक्रवार से हवा की सेहत और होगी खराब, फिर से घुट सकता है दम
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बिगड़ने लगा है। इतना ही नहीं मौसम व पर्यावरण एजंसियों का पूर्वानुमान है कि हवा के रुख में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा जिससे 25 नवंबर से हवा की गुणवत्ता में और गिरावट की आशंका है। हालांकि, ठंड के हालात में फिलहाल ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले कुछ एक दिनों की तरह ‘बहुत खराब’ बना रहा। 7 नवंबर से लगातार एक हफ्ते तक गंभीर रूप से प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्ली वालों को पिछले हफ्ते ही राहत मिली थी। तेज और सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाएं और छिटपुट बारिश प्रदूषण से निजात का कारण बने। लेकिन, सुधार के बाद ‘खराब’ की स्थिति में पहुंची वायु गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में चली गई है। दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 300 के ऊपर बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित है।