NIT पटना की इस स्टूडेंट ने बनाया रिकॉर्ड, सॉफ्टवेअर कंपनी में मिला लाखों का सैलरी पैकेज
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना की एक छात्रा ने केम्पस प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मेधा कुमारी को एक कंपनी ने 39.5 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है जिसके बाद वह एनआईटी पटना से प्लेसमेंट में सबसे बड़ा सैलरी पैकेज हासिल करने वाली छात्रा बन गई हैं। मेधा को यह सैलरी पैकेज एडोबी सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऑफर किया है। मेधा ने एनआईटी से कम्प्यूटर साइन्स और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता एक व्यापारी है और मां होममेकर हैं। बता दें एनआईटी, पटना के कैम्पस प्लेसमेंट में एडोबी समेत, 37 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इनमें टाटा मोटर्स, नेमकार्ट, टॉपर्स पॉइन्टस, प्रिज्म सिमेंट, सैम्संग R&D इंस्टिट्यूट इंडिया और इंडिया मार्ट जैसी कंपनियां शामिल हुई थीं। इन कंपनियों में से एडोबी ने सबसे बड़े सैलरी पैकेज छात्रों को ऑफर किए हैं।
मेधा ने मधुबनी के इंडियन पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। मेधा कंपनी में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, कोडिंग, इम्पेमेंटेशन आदि काम देखेंगीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मेधा ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था। उन्हें ऑनलाइन, टैक्निकल और इंटरव्यू राउंड पार करके ये नौकरी मिली। मेधा कॉलेज में सबसे बड़ा सैलरी पैकेज हासिल करने वाली लड़की हैं। मेधा के बाद दूसरे नंबर पर पांच लड़के हैं, जिन्हें एक कंपनी ने 27 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है। नोएडा में स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी एडोबी सिस्टम के लिए उन्होंने ऑनलाइन टेस्ट दिया था, जिसके बाद कंपनी ने 39.5 लाख के पैकेज का ऑफर दिया। नौकरी के लिए मेधा कंपनी के नॉएडा हेडक्वॉटर में शिफ्ट होंगी। वह जून 2018 से कंपनी जॉइन करेंगी।