खुद है 8वीं फेल, लेकिन 23 साल की उम्र में बना करोड़पति, सीबीआई अफसरों को भी दे चुका है ट्रेनिंग!

त्रिशनीत अरोड़ा की सक्सेस स्टोरी हर किसी के लिए प्रेरणा की एक अनोखी मिसाल बन सकती है। उसकी कहानी बताती है कि कोई भी शख्स अपने पैशन को फॉलोकर कामयाबी की सीढ़ियों तक पहुंच सकता है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (@humansofbombay) नाम के एक फेसबुक पेज ने त्रिशनीत की सक्सेस स्टोरी साझा की है। त्रिशनीत एक स्कूल ड्रॉपआउट है और उसने 8वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की थी। लेकिन उसके ज्ञान हासिल करने की क्षमता किसी संस्थान की मोहताज नहीं थी। कम्प्यूटर्स त्रिशनीत का पैशन है और उसने अपने इस पैशन को कामयाबी से पेशे में बदला। 8वीं फेल त्रिशनीत आज लाखों की कंपनी का मालिक है। त्रिशनीत एक प्रोफेशनल हैकर है। उसने 19 साल की उम्र में ही अपनी साइबर सिक्योरिटी कंपनी TAC Security Solutions की स्थापना कर ली थी। उसकी कंपनी के 5 दफ्तर हैं जिनमें से 4 भारत में और एक दुबई में स्थित है। लेकिन त्रिशनीत की सक्सेस सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *