Julie-2 Movie Review: जानिए राई लक्ष्मी की “बोल्ड” फिल्म में क्या है खास
2004 में आई नेहा धूपिया की फिल्म जूली की सीक्वल है जूली 2। इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राई लक्ष्मी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को लिखा, को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है दीपक शिवदासनी ने। फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार है। इस बोल्ड फिल्म के साथ पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी जुड़े हुए हैं। निहलानी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। जब फिल्म का पहला लुक सामने आया था तब बहुत से लोग हैरान रह गए थे। वजह थी संस्कारी सेंसर बोर्ड के मुखिया का नाम इस बोल्ड फिल्म के साथ जुड़ा था। हालांकि निहलानी का कहना है कि फिल्म साफ-सुथरी एडल्ट्स फिल्म है जिसे देखा जा सकता है।
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती है। उसे एक्ट्रेस बनना है लेकिन कोई मौका नहीं मिल रहा है। जब वो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास काम मांगने के लिए जाती है तो उसे कहा जाता है कि स्टार तो तुम कल बन जाओगी लेकिन उसके लिए समझौते तुम्हें करना सीखना होगा और यहां गर्मा-गर्म बॉडी चलती है। जूली समझौते करके स्टार बनती है लेकिन उसकी जिंदगी उस समय बदल जाती है जब उसे शहर छोड़कर जाने की धमकी मिलती है। उसे कहा जाता है कि अगर वो नहीं गई तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जाएगा। इसके बाद उसपर हमला होता है जिसमें वो बाल-बाल बचती है।