शेयर बाजार अपडेट, 24 नवंबर 2017: शुक्रवार को कैसा है मार्केट का हाल, जानिए
सप्ताह के आखिरी दिन यानी शनिवार (24 नंवबर) को शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला है। शुक्रवार को सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली। जिससे सेंसेक्स 33,680 अंकों पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 10,377 अंकों पर खुला। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़ोतरी के साथ बिकवाली जारी है। यहां बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी के साथ बड़ा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 ने बढ़ोतरी का नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 26.00 अंकों की मजबूती के साथ 33,587.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,359.70 पर कारोबार करते देखे गए थे। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.36 अंकों की बढ़त के साथ 33575.91 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.15 अंकों की मजबूती के साथ 10,358.45 पर खुला था।